सारवां थाना के बालीडीह का रहनेवाला था युवक
Advertisement
दुर्घटना. देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर भलुवा मोड़ की घटना
सारवां थाना के बालीडीह का रहनेवाला था युवक हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त सरैयाहाट : एनएच 133 देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर भलुवा मोड़ निकट टॉल टैक्स प्लाजा के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक देवघर से हंसडीहा जा रहा था. टॉल […]
हादसे के बाद ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त
सरैयाहाट : एनएच 133 देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर भलुवा मोड़ निकट टॉल टैक्स प्लाजा के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक देवघर से हंसडीहा जा रहा था. टॉल टैक्स प्लाजा के पास ड्राइवर को झपकी आ गयी. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगाये गये यूक्लिप्टस के एक विशाल पेड़ से जा टकराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पेड़ भी उखड़ गया था. साथ ही ट्रक के आगे का पूरे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, पर वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक का नंबर (जेएच 10एडी 6205) था. ट्रक में सीमेंट लदा था. ट्रक ड्राइवर 28 वर्षीय विजय यादव देवघर जिला के सारवां थाना के बालीडीह गांव का रहनेवाला था.
देवघर-सारठ मार्ग को परिजनों ने किया जाम
गुरुवार को उसके परिजनों व ग्रामीणों ने देवघर-सारठ एनएच पर बलिडीह मोड़ के पास शव को रख कर जाम किया. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस घटना में परिवार का मुख्य सहारा ही छिन गया. विजय ही परिवार का एक मात्र कमाने वाला था. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वे लोग शव लाने सरैयाहाट थाना गये, तो थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. जाम की जानकारी मिलते ही प्रमुख मुकेश कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, सीओ रवि किशोर राम, थाना प्रभारी पीके यादव वहां पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों को समझाने-बुझाने पर भी वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
विधायक ने दुमका एसपी से की शिकायत
जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने सरैयाहाट थाना प्रभारी के खिलाफ दुमका एसपी से शिकायत की है. विधायक ने बताया कि परिजन दुख की घड़ी में शव लेने सरैयाहाट थाने गये थे. थाना प्रभारी ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया. उन्होंने गमजदा परिजनों को डांटा-फटकारा. कहा कि एसपी ने थाना जांच कर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं विधायक ने 25 हजार की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement