30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी चालान के साथ उत्तम मंडल गिरफ्तार, गिट्टी लदे 60 ट्रक जब्त

दुमका : रामपुरहाट-दुमका मुख्य मार्ग पर एनएच 114 ए में मोहलपहाड़ी के पास बुधवार की शाम जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी चालान के साथ एक शख्स को धर दबोचा है और उसके पास से एक आल्टो कार के अलावा फर्जी चालान तैयार करने के लिए रखे गये लैपटॉप, प्रिंटर, मुहर तथा […]

दुमका : रामपुरहाट-दुमका मुख्य मार्ग पर एनएच 114 ए में मोहलपहाड़ी के पास बुधवार की शाम जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए फर्जी चालान के साथ एक शख्स को धर दबोचा है और उसके पास से एक आल्टो कार के अलावा फर्जी चालान तैयार करने के लिए रखे गये लैपटॉप, प्रिंटर, मुहर तथा होलोग्राम स्टीकर भी बरामद किया है. पकड़े गये युवक उत्तम मंडल का नाम पासिंग के धंधे के साथ फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वाले में काफी पहले से ही आ रहा था. बुधवार को जब पदाधिकारियों की टीम पहुंची, तो एक लाइन होटल में वह लैपटॉप और प्रिंटर से

फर्जी चालान के साथ…
कागजातों को तैयार कर रहा था. इस दौरान छापेमारी हुई, उसने भागने की कोशिश भी की, पर धर दबोचा गया और उसके पास से ये सारी चीजें बरामद कर ली गयी. इसी जगह से एसडीओ राकेश कुमार, डीटीओ विद्याभूषण कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती तथा सीओ शिकारीपाड़ा अजफर हसनैन ने 48 ट्रकों को जब्त किया.
इन ट्रकों पर 800 से 1100 सीएफटी तक स्टोन चिप्स लदे हुए थे, जबकि 400 से 500 सीएफटी तक ही अधिकतम स्टोन चिप्स की ढुलाई की जा सकती है. जब्त किये जाने के बाद ट्रकों के चालक गाड़ी छोड़कर बिना कागजात दिखाये फरार हो गये. जब्त ट्रकों में अधिकांश बिहार की ओर ही जा रहे थे. सभी ट्रकों के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें