दुमका : शहर के दुधानी स्थित हीरो बाइक्स के शोरूम के सामने एक चाय दुकानदार को उधार नहीं देने पर अजय कु मार शर्मा नाम के युवक ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल चाय दुकानदार की आवाज सुनकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चाकू मारने वाला अजय कुमार शर्मा ने चाकू मारकर भाग गया.
घायल दुकानदार विरेंद्र राउत को पास के ही बाइक शोरूम में काम करने वाले उसके दामाद राजेश राउत ने अपने साथियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जगह-जगह विरेंद्र को टांके लगाये. चाकू से वार किये जाने की वजह से विरेंद्र राउत के सिर, पेट, पीठ सहित कई जगह जख्म हुए हैं. रक्तरंजित हाल में उसे सदर अस्पताल लाया गया था. पुलिस ने बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने पहले भी इसी तरह चाकू मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था.