बासुकिनाथ : ममता वाहन व नर्स द्वारा पैसे वसूलने के मामलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर जरमुंडी में शनिवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बताया कि चोरखेदा गांव के प्रभाकर मंडल के घर से गर्भवती को ममता वाहन में सीएचसी प्रसव गृह लाया गया था. जहां सुरक्षित प्रसव होने के बाद ममता वाहन से प्रसूता को पुन: उसके घर पहुंचाया गया.
जच्चा बच्चा की सुरक्षा को लेकर सीएचसी से एक नर्स भी प्रसूता के घर गयी. ग्रामीण सुशील कुमार मंडल, पप्पू कुमार मंडल, सुधीर मंडल, बबलू मंडल, रवींद्र मंडल, उज्जवल कुमार, विनोद यादव, नरेश मंडल, धनंजय मंडल, टीपन मंडल आदि ने बताया कि ममता वाहन के लिए चालक ने 500 रुपये व नर्स के घर पहुंचने के एवज में 500 रुपये जबरन लिए गये.
जब ग्रामीणों को मालूम हुआ कि ममता वाहन की सेवा नि:शुल्क है, तो ग्रामीण आक्रोशित होकर नर्स व ममता वाहन पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले को बढ़ता देख ममता वाहन संचालक ने गलती स्वीकार की तथा पैसे वापस करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने हस्ताक्षारयुक्त आवेदन सिविल सजर्न व प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को देकर कार्रवाई की मांग की है.