बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड हरिपुर पंचायत के लतापाकर गांव में सड़क निर्माण एजेंसी के कर्मियों ने स्कूल भवन को अतिक्रमण कर उसे आरामगाह बनाया हुआ है. स्कूल भवन में रोड निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण सामग्री भी रखा हुआ है. स्कूल भवन के अतिक्रमण से बच्चों के पठन-पाठन में भी परेशानी हो रही है. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत संवेदक द्वारा हरिपुर से कैराबनी मुख्य पथ से अंबाडंगाल लतापाकर गांव तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.
संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं मिस्त्री को रहने के लिए स्कूल भवन का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे मजदूर एवं मिस्त्री यहां खाना बनाने एवं अन्य समान को यहां रखा हुआ है. स्कूल भवन का उपयोग गोदाम के रूप किया जा रहा है. संवेदक की दबंगई से छात्र एवं अभिभावक परेशान हैं. ग्रामीणों ने बीइइओ प्रदीप कुमार से विद्यालय भवन से संवेदक के कर्मियों एवं उसके समान को बाहर निकलवाने की मांग की है. बीइइओ ने बताया कि स्कूल भवन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा स्कूल का निर्माण बच्चों के पठन पाठन के लिए है न कि अन्य कार्य के लिए.