दुमका : भारतीय जन सेवा संस्थान के नाम पर जगह-जगह बाल कल्याण के नाम पर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलाने की बात कह कर शिक्षक व को-ऑर्डिनेटर बहाल करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपित नौशाद आलम उर्फ दानिश परवेज बांका जिला क्षेत्र के शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलरी गांव का रहने वाला है. इमामी मुर्मू के बयान पर दानिश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर कामेश्वर कुमार सिंह ने दानिश के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उक्त संस्था को दिल्ली में पंजीकृत बता कर भारतीय जन सेवा संस्थान का संचालन श्रीअमड़ा गांव में हो रहा था. इसके तहत आरोपित द्वारा प्रति छात्र से 70 रुपये वसूलवाये गये थे, जबकि शिक्षक और को-आॅर्डिनेटर को बहाल करने के लिए उनसे 551 रुपये ऐंठे गये थे. शिक्षक को 1600 रुपये और को-आॅर्डिनेटर को 8000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गयी थी.
श्री सिंह ने बताया 1 सितंबर 2017 से यह भारतीय जन सेवा संस्थान शिवपहाड़ चौक के समीप चल रहा था. उसी वक्त शिक्षक और को-आॅर्डिनेटर को एक माह का वेतन दिया गया था. उसके बाद संस्थान को शिवपहाड़ चौक से हटाकर श्रीअमड़ा में कर दिया गया. तब से अब तक शिक्षक व को-आॅर्डिनेटर को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षक व को-आॅर्डिनेटर का आरोप है कि दानिश संस्थान का सारा पैसा उठाकर अपने पास रख रहा है. किसी को भी वेतन अथवा मानदेय नहीं दे रहा है. आरोप के मुताबिक संस्थान के 283 केंद्र चल रहे हैं, प्रत्येक केंद्र में 40 बच्चे हैं. प्रत्येक केंद्र में एक-एक शिक्षक तथा उन सभी केंद्रों की मॉनीटरिंग के लिए 14 को-आॅर्डिनेटर बहाल किये गये थे.