दुमका नगर : उपराजधानी दुमका में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों का गिरोह ऐसे घरों का निशाना लगातार बना रहा है, जो बंद पड़े रहते हैं. महीने भर के अंदर तीन घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. सोमवार को शहर के न्यू बाबूपाड़ा मुहल्ले में एक बंद घर में हुई चोरी का मामला सामने आया है. इस घर से चोरों ने लगभग 13 लाख रुपये के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली है. गृहस्वामी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 फरवरी को वे अपनी मां की आंखों का ईलाज कराने कोलकाता गये थे.
वहां से वे लोग सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे लौटे. घर के सामने के पहले दो गेट तो ठीक उसी तरह बंद थे, जिस तरह वे लगाकर गये थे, लेकिन घर का मुख्य दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. वे लोग अंदर गये तो अवाक रह गये. कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. दो कमरे का अलमीरा और दीवान तोड़कर चोर लगभग सात से आठ लाख रुपये नकद और लगभग जेवर की ले गये है. आशंका जतायी जा रही है कि चोरों ने करीब दो-तीन दिन पहले वारदात को अंजाम दिया है. बंद कमरे में आराम से बैठकर अलमीरा और दीवान को तोड़कर सामानों की चोरी की है.