दुमका : मुख्यमंत्री ने दुमका में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय लोगों से सुझाव लिया, ताकि इस दिशा में राज्य सरकार अपने स्तर से प्रयास कर सके और रेल मंत्रालय से अनुरोध कर सके. मुख्यमंत्री से देवघर रांची-इंटरसिटी एक्सप्रेस का दुमका तक विस्तार करने की मांग की गयी. यह ट्रेन बैद्यनाथधाम सटेशन से 4.15 में खुलती है. कहा गया कि रामपुरहाट एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार दुमका तक किया गया तो हावड़ा तक के लिए दुमकावासियों को आवागमन सुलभ हो पायेगा.
इसी तरह विश्वभारती फास्ट पैसेंजर को भी विस्तारित कराने की मांग की गयी. भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर भी ट्रेन चलाने अथवा भागलपुर-पाकुड़-रामपुरहाट होकर हावड़ा तक जानेवाली कुछ ट्रेनों को दुमका होकर डायवर्ट कराने का भी सुझाव दिया गया. इससे दूरी तो कम होगी ही, दुमकावासियों को लाभ मिलेगा तथा मंदारहिल-मलूटी जैसे ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थल भी टूरिस्ट सर्किट के रूप में विकसित हो पायेंगे.