दुमका : डीसी मुकेश कुमार ने परविहन संबंधित बैठक में सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को यह निर्देश दिया कि सभी पेट्रोल पम्प यह सुनिश्चित करें कि बिना हेलमेट के किसी भी पेट्रोल ना दें. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों से यह कहा कि अपने प्रखंड में सुनिश्चित करायें कि पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल न दें.
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इसकी जांच सीसटीवी फुटेज से भी किया जायेगा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.सड़क दुर्घटनाओं में मौत को गंभीरता से लिया गया है. यह पाया गया कि ऐसी घटनाओं में व्यक्ति बिना हेलमेट का न रहें. गौरतलब है कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है और हर रोज कई दुर्घटना की घटनाएं समाने आती है.