दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें पूरे संताल परगना के विभिन्न कॉलेजों से स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कर चुके तकरीबन ढाई हजार युवाओं ने भाग लिया. युवक की तुलना में युवतियों की भारी भीड़ दिखी. सबसे ज्यादा युवा दुमका, देवघर व साहिबगंज जिले से पहुंचे थे.
बसों से एक साथ ऐसे युवाओं को दिग्घी कैंपस तक लाने की व्यवस्था की गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने, उन्हें कतारबद्ध कराने और रजिस्ट्रेशन स्लिप जारी करने का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा. वहीं नियोक्ता कंपनियों ने साक्षात्कार का सिलसिला भी देर शाम तक चलता रहा. भारी भीड़ की वजह से एक-एक कतार में ढाई-तीन सौ युवा खड़े दिखे. युवकों की कतार अनियंत्रित भी होती रही. इसके बाद पुलिस को कतार नियंत्रित करना पड़ा.
बीसीए के छात्र रहे परेशान
सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला में गुरुवार को बीसीए के प्लेसमेंट का काउंटर नहीं होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हुई. दुमका के अलावा जामताड़ा, देवघर, गोड्डा आदि जिलों से आए छात्रों का कहना था कि जब बीसीए के छात्रों की नियुक्ति के लिए कोई कंपनी ही नहीं आयी है तो पंजीयन क्यों कराया गया. पंजीयन के लिए कॉलेज से सूचना भी निकाली गयी थी. मो सलाउद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी, देवेंद्र कुमार, स्वतंत्र कुमार, अभिजीत कुमार, सूरज कुमार राव, विधान पांडे आदि छात्रों ने विवि प्रशासन को अपनी भावना से अवगत कराया. कुलपति के निर्देश पर डॉ रंजीत कुमार सिंह ने छात्रों से बात की. डॉ सिंह ने इन छात्रों को बताया कि जो छात्र इसमें सफल नही हो पा रहे या वंचित रह जाते हैं, वे रांची में होने वाले रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं.
मंत्री डॉ लोइस भी पहुंचीं, प्रयास को सराहा
मंत्री डॉ लोइस मरांडी भी सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय पहुंची. उन्होंने पहली बार विश्वविद्यालय के इतिहास में रोजगार मेला के आयोजन पर हर्ष जताया और कहा कि अच्छी नौकरी शिक्षा के बाद का अंतिम पड़ाव होता है. हजार बच्चों को जॉब के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है. उम्मीद है कि ऐसा प्रयास निरंतर जारी रहेगा. अच्छी शिक्षा के बाद रोजगार के अवसर मिलने से युवाओं के जीवन में परिवर्तन आयेगा.
विश्वविद्यालय के प्रति बढ़ेगा विश्वास
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल पढ़ा और शिक्षा प्रदान करने के बाद डिग्री देना नहीं. बल्कि एक बेहतर मानव संसाधन को विकसित करने के बाद उसे उसके मुकाम तक पहुंचाने की भी है. पहली बार विवि ने ऐसा प्रयास किया है कि उन्हें रोजगार से भी जोड़ने का माध्यम बना है. इससे विश्वविद्यालय के प्रति आस्था बढ़ेगी. हर वर्ष दो बार ऐसे रोजगार मेला आयोजित किये जायेंगे.
मंत्री के सहयोग से आज होगी
डीप बोरिंग
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में पेयजल के संकट को देखते हुए मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बोरिंग करवाने का आश्वासन दिया है. उनकी ओर से कहा गया है कि अगले ही दिन से वहां बोरिंग का काम शुरु कर दिया जायेगा. वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि अगर बोरिंग हो जाता है तो 10 जनवरी को ही कैंटिन की भी शुरुआत दिग्घी कैंपस में करा दी जायेगी. स्थापना दिवस पर यह यहां के छात्रों के लिए तोहफा भी होगा.