दुमका : खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि दुमका में प्रस्तावित खादी पार्क के शिलान्यास में और विलंब नहीं होगा. खादी पार्क बनेगा और इसके लिए अब टेंडर भी हो जायेगा. सारी अड़चनें दूर हो गयी है. बोर्ड ने डेढ़ करोड़ रुपये इसके लिए पहले ही उपलब्ध कराया था. अब एक करोड़ और उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि उपस्कर व कार्य पूंजी में परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि यहां जूट व टेराकोटा का भी प्रशिक्षण कराया जायेगा. खादी पार्क में धागा निर्माण, बुनाई, सिलाई-कटाई के अलावा लाह से चूड़ी निर्माण कराया जायेगा. गांधी संग्रहालय भी यहां बनेगा. उन्होंने बताया कि खरसांवा में खादी पार्क बनकर तैयार हो चुका है. वहां उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही खरसावां खादी पार्क का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया जायेगा. मौके पर बोर्ड की डिप्टी सीइओ सुमन पाठक, सहायक निदेशक रेशम सुधीर कुमार सिंह, उद्योग महाप्रबंधक रमेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
अब दुमका में खादी पार्क बनने में विलंब नहीं
दुमका : खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि दुमका में प्रस्तावित खादी पार्क के शिलान्यास में और विलंब नहीं होगा. खादी पार्क बनेगा और इसके लिए अब टेंडर भी हो जायेगा. सारी अड़चनें दूर हो गयी है. बोर्ड ने डेढ़ करोड़ रुपये इसके लिए पहले ही उपलब्ध कराया था. अब एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement