23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबी दूरी की ट्रेन परिचालन की संभावना बढ़ी

दुमका/हंसडीहा : पूर्व रेलवे के जीएम हरेंद्र राव ने सोमवार को दुमका-भागलपुर रेल लाइन का अपने विशेष सैलून से निरीक्षण किया. वे रामपुरहाट-शिकारीपाड़ा होते हुए पहले दुमका पहुंचे. दुमका से विंडो इंस्पेक्शन शुरू किया. दुमका में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेल लाइन पर जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेन चलेगी. यह सतत […]

दुमका/हंसडीहा : पूर्व रेलवे के जीएम हरेंद्र राव ने सोमवार को दुमका-भागलपुर रेल लाइन का अपने विशेष सैलून से निरीक्षण किया. वे रामपुरहाट-शिकारीपाड़ा होते हुए पहले दुमका पहुंचे. दुमका से विंडो इंस्पेक्शन शुरू किया. दुमका में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रेल लाइन पर जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेन चलेगी. यह सतत प्रक्रिया है.

उन्होंने दुमका रेलवे स्टेशन के विस्तार को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. दुमका से निकलने के बाद वे बारापलासी स्टेशन पर रूक कर स्टेशन प्रबंधक से सुविधाओं की जानकारी ली. हंसडीहा स्टेशन पहुंचने पर जीएम ने स्टेशन मास्टर अमर कुमार से बातचीत की. टिकट काउंटर से मिलनेवाले राजस्व की जानकारी ली. हंसडीहा स्टेशन में टिकट काउंटर पर अलग से स्टाफ नहीं रहने की जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीएम को दी. जीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही टिकट काउंटर में कर्मी की तैनाती की जायेगी. स्थानीय ग्रामीण ने जीएम के समक्ष लिंक रोड की जर्जर स्थित व रात में लाईट का इंतजाम नही होने का शिकायत की.

हंसडीहा स्टेशन में महिला शौचालय नहीं होने की जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा ने प्रस्तावित कोल रैक प्वाइंट के बारे में जीएम को जानकारी दी. प्रस्तावित दुमका- देवघर-गोड्डा -हंसडीहा रेल लाइन को हंसडीहा-दुमका रेलमार्ग से जोड़ने वाले प्वाइंट का भी निरीक्षण किया गया. जीएम ने इस्टर्न कोल रैक योजना के काम को धीमी गति से करने पर नाराजगी जताई. बता दे कि जीएम हरेंद्र राव द्वारा पहली बार दुमका भागलपुर रेलखंड का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा सीनियर, डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर राजीव रंजन, ट्रेफिक इंचार्ज अभय कुमार सिन्हा, ट्रेफिक इंचार्ज प्लानिंग मुहम्मद औवेध, स्टेशन मास्टर अमर कुमार, अभिषेक कुमार घोष, हंसडीहा थाना के एएसआई विनोद सिंह सहित पूर्व रेलवे के विभिन्न विभागो के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

पूर्व रेलवे के जीएम ने किया दुमका-भागलपुर रेल लाइन का निरीक्षण
दुमका रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश
हंसडीहा-दुमका रेलमार्ग से जोड़ने वाले प्वाइंट का लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें