जामा : प्रखंड अंतर्गत लगला पंचायत के वैसा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, जामा विधायक सीता सोरेन शामिल हुए. हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र नहीं लूट तंत्र है. सरकार भ्रष्टाचार और महंगाई दूर करने की बात करती है.
पर इसके शासन काल में तो महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ दी है. कहा कि झामुमो की सरकार में 400 रुपये में गैस मिल रही थी अभी 600 रुपये से अधिक है. झामुमो जनता को धोती साड़ी योजना, सभी के लिए पेंशन योजना, गरीबों के लिए राशन दिलाने का काम की है. भाजपा की सरकार में लोग भूख से मर रहे हैं. विधायक सीता सोरेन ने कहा राज्य के हित में और राज्य के विकास को ध्यान मे रख कर चुनाव के बहुत पहले बूथ स्तरीय विधानसभा सम्मेलन समय से पूर्व किया जा रहा है,
ताकि कार्यकर्ता संगठित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान कर सके. कहा कि सरकार जनभावना के खिलाफ कई प्रकार के बिल पारित कर रही है. यहां के आदिवासी मूलवासी के हितों के खिलाफ है, भूमि अधिग्रहण बिल पूंजीपतियों के लिए बना रही है. स्कूल अस्पताल नहीं बनाकर पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के लिए कल कारखाना लगाने के लिए गरीबों और आदिवासियों की जमीन हड़पना चाहती है. धर्मांतरण बिल लाकर हिन्दू-क्रिचिश्यन, हिन्दू-मुसलमान देश और राज्य की शांति भंग करना चाहती है.
अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बसंत सोरेन, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला उपाध्यक्ष पटवारी सोरेन, जिला सचिव शिवकुमार बास्की, जामा प्रखंड अध्यक्ष कालेश्वर सोरेन, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष, शिवलाल सोरेन, केन्द्रीय समिति सदस्य अशोक कुमार, छोटेलाल मंडल, नंदलाल राउत, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सत्तार खां, बुलेश यादव, गौतम दर्वे, प्रदीप दर्वे, लक्ष्मी राउत, उदयकांत, गोल्डेन, प्रफूल, निर्मल व रोहित आदि मौजूद थे.