दुमका : उपराजधानी से बड़े शहरों के लिए हवाई उड़ान भरने की तैयारी शुरू हो गयी है. जानकारी की मुताबिक पहले दौर में ऑन ट्रायल आठ सीटर इंडियन एयर लाइंस की प्लेन कोलकाता से दुमका एक माह में तीन-चार बार आया जाया करेंगी. इस ट्रायल के बाद तमाम परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही अंतिम तौर पर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा.
ट्रायल के बाद दी जाने वाली विजिबिलिटी रिपोर्ट पर ही दुमका में हवाई सेवा के वर्तमान और भविष्य को तय करेगा. शुक्रवार को दुमका एयरपोर्ट पर कोलकाता से आठ सीटर विमान उतरा. इसमें पांच चिकित्सक सवार होकर कोलकाता से दुमका आये और देवघर के लिए रवाना हो गये. प्लेन दुमका एयरपोर्ट पर नौ बज कर 30 मिनट पर उतरा और यहां तीन बज कर 30 मिनट पर उन्हीं चिकित्सकों को लेकर कोलकाता के लिए उड़े.