दुमका : डीएसीसी की बैठक गुरुवार को उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहारणालय सभागार में हुई. जिसमें उपायुक्त ने सभी बैंको के समन्वकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पीएमइजीपी के आवेदन को 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाय अन्यथा सभी बैंकों में चल रहे सरकारी खाता को बंद कर दिया जायेगा तथा बैंकों में किसी प्रकार का सरकारी लाभ नहीं दिया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष कुल 75 ऋण देने के स्थान पर अब यह बढ़ा कर 188 कर दिया गया है.
उन्होंने निर्देश दिया कि बैंकों में घूम रहे बिचौलिया को हर हाल में खत्म करें. उपायुक्त ने एसएचजीएस लोन अकाउंट पर सभी बैंक को निर्देश दिया कि इसे भी ससमय पूरा करे तथा लोन लेने वाले लाभुकों को बैंकों से घुमाया न जाय. जो बैंक लोन लेने वाले लाभुकों को घुमाते हैं उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिल रही है कि बैंक द्वारा सिक्का नहीं लिया जाता है, उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक स्व घोषणा लगाये कि हमारे बैंक में सिक्का लिया जाता है एवं इसकी तस्वीर मुझे भेजे. बैठक उप विकास आयुक्त शशिरंजन, प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, एलडीएम, डीडीएम एवं बैंको के अधिकारी शामिल थे.