दुमका : एयर फोर्स के एयर वारियर ड्रील टीम के जवानों ने राइफल्स के जरिये ऐसा करतब दिखाया कि लोग दंग रह गये. साढ़े पांच किलो वजन के थ्री नॉट थ्री राइफल को अंगुली में किसी चक्र की तरह घुमाया तो पूरा ग्राउंड खड़ा होकर उन्हें सलामी देता नजर आ रहा था. पलक झपकते ही ये राइफल कभी हाथ में तो कभी आसमान में लहरा रहे थे.
कभी एक के हाथों से दूसरे के हाथ में पहुंच रहे थे. 12 फीट की दूरी पर एक-दूसरे के हाथों में उनका राइफल चक्र की भांति घूमता हुआ पहुंच रहा था. देश ही नहीं विदेशों भारतीय वायुसेना की वारियर टीम इसे प्रदर्शित कर वाहवाही बटोर चुकी है. शारीरिक लोच, मजबूती, एकाग्रता से भरपूर इस एयर वारियर ड्रील टू थ्रील के रुप में 2004 में गठित हुई थी.