14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविता में पूजा व निबंध में शुभांगी ने मारी बाजी

क्विज में विजय कुमार साह, रामेश्वर दत्ता और प्रेम सागर मंडल पुरस्कृत दुमका : एसपी कॉलेज में शनिवार को युवा महोत्सव मनाया गया. दिन भर चले इस कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई. जिसमें कॉलेज की सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिताओं में मेहंदी, रंगोली, क्वीज, वाद्य यंत्र वादन, लोक गीत, भजन, भाषण प्रतियोगिता […]

क्विज में विजय कुमार साह, रामेश्वर दत्ता और प्रेम सागर मंडल पुरस्कृत
दुमका : एसपी कॉलेज में शनिवार को युवा महोत्सव मनाया गया. दिन भर चले इस कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताएं संपन्न हुई. जिसमें कॉलेज की सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
प्रतियोगिताओं में मेहंदी, रंगोली, क्वीज, वाद्य यंत्र वादन, लोक गीत, भजन, भाषण प्रतियोगिता के अलावे कविता पाठ, निबंध लेखन, समूह नृत्य, समूह गान आदि प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया.
जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभांगी त्रिवेदी, द्वितीय स्थान सुप्रिया कुमारी और तृतीय सथान प्रियंका डे ने प्राप्त किया. इसी प्रकार मेहंदी में सालू कुमारी, रिया कुमारी और प्रीति कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया. पेंटिंग में प्रेमलाल मुर्मू, सुमित कुमार गुप्ता और राजा केशरी पुरस्कृत हुए. शास्त्रीय वाद्य में ईश्वर चंद्र साहा और प्रणव हंस भारती प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे.
निबंध प्रतियोगिता ज्वलंत विषय बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर आयोजित हुआ. जिसमें प्रथम पुरस्कार शुभांगी त्रिवेदी द्वितीय स्थान रामेश्वर दत्ता और तृतीय मो शहनवाज हुसैन को मिला. कविता पाठ में पूजा कुमारी और आकृति मिश्रा पुरस्कृत हुईं. क्विज में विजय कुमार साह, रामेश्वर दत्ता और प्रेम सागर मंडल को पुरस्कार मिला. लोक गीत में रवि प्रकाश मुर्मू, सोना लाल मुर्मू और इग्नासियुस मुर्मू पुरस्कृत हुए.
भजन में महिमा दास, प्रिया कुमारी और काजल कुमारी शास्त्रीय नृत्य में काजल कुमारी, गंगा दुलारी मुर्मू और आधुनिक संगीत में सुमित्रा किस्कु, प्रिया कुमारी और तारा किरण पुरस्कृत हुए. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिकुलपति डाॅ सत्यनारायण मुंडा और कुलसचिव डाॅ डीएन सिंह मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया. समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गगन कुमार ठाकुर ने की.
मौके पर डॉ पीके घोष, डाॅ कलानंद ठाकुर, रविशंकर आदि मौजूद थे. मंच संलालन मीडिया प्रभारी डॉ धनंजय मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह ने किया. युवा महोत्सव के समन्वयक हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ खिरोधर प्रसाद यादव और संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय कुमार मिश्र संयुक्त रूप से कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें