17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 परिवारों ने किया सामूहिक गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री आवास. 560 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य जिले में 150 पीएम आवास का काम पूरा दुमका : गृह प्रवेश पूजनोत्सव एवं ओडीएफ सफलता दिवस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बेसिक स्कूल रसिकपुर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, उप विकास आयुक्त […]

प्रधानमंत्री आवास. 560 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य

जिले में 150 पीएम आवास का काम पूरा
दुमका : गृह प्रवेश पूजनोत्सव एवं ओडीएफ सफलता दिवस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बेसिक स्कूल रसिकपुर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, उप विकास आयुक्त डॉ शशि रंजन तथा नप अध्यक्ष अमिता रक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व अतिथियों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डॉ मरांडी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हम सभी को जिम्मेदारी निभानी होगी, तभी स्वच्छता कायम होगा. स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है.
घर, मुहल्ले, गांव, जिले को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है. उन्होंने आवास योजना के बारे में कहा कि सभी का पक्का आवास हो यही सरकार का प्रयास है. इस अवसर पर पीएम आवास योजना पूर्ण कराने वाले 23 लाभुकों को उत्कृष्ट नागरिक बैच व नारियल देकर गृह प्रवेश कराया गया. वहीं, 23 वैसे लाभुक जिनका आवास निर्माण कार्य पूर्ण होने के कगार पर है, उन्हें प्रगतिशील नागरिक बैच देकर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने वाले 30 लाभुकों को स्वच्छता मित्र बैच देकर सम्मानित किया गया. नप अध्यक्ष श्रीमती रक्षित ने बताया कि 150 पीएम आवास पूर्ण हो चुका है. जबकि 410 कार्य चल रहा है. उन्हें भी जल्द पक्का आवास उपलब्ध हो जायेगा. नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी, नप उपाध्यक्ष विनोद लाल, वार्ड सदस्य महेश राम चंद्रवंशी, पवन केशरी, अरबी खातून के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गायत्री जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें