दुमका : सामूहिक गैंगरेप की शिकार युवती के ब्वॉय फ्रेंड व घटना के चश्मदीद गवाह को बुधवार को सेंट्रल जेल लाया गया. यहां प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सभी 16 आरोपितों की टीआइ परेड करायी गयी. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीड़िता के ब्वाॅय फ्रेंड ने उनकी पहचान की और बताया कि घटना में कौन-किस रूप से संलिप्त था. बता दें कि मंगलवार को पीड़िता के समक्ष आरोपितों की टीआइ परेड की गयी थी.
BREAKING NEWS
गैंगरेप प्रकरण. पीड़िता के ब्वाॅयफ्रेंड के समक्ष हुई आरोपितों की टीआइ परेड
दुमका : सामूहिक गैंगरेप की शिकार युवती के ब्वॉय फ्रेंड व घटना के चश्मदीद गवाह को बुधवार को सेंट्रल जेल लाया गया. यहां प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सभी 16 आरोपितों की टीआइ परेड करायी गयी. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान पीड़िता के ब्वाॅय फ्रेंड ने उनकी पहचान की और […]
अभी भी चल रहा इलाज
दुष्कर्म पीड़िता का अब भी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता के भाई और पिता भी लगातार उसके साथ अस्पताल में रह रहे हैं. उसकी मनोदशा सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं.
बाहर जाना चाहती है पीड़िता
पीड़िता अपनी इस लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना चाहती है. वह घटना में शामिल हर उन आरोपितों को कड़ी सजा दिलाना चाहती है, जिन्होंने उसके साथ ऐसा सलूक किया. पीड़िता अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. शहर से बाहर रहकर इस घटना से वह उबरने की कोशिश करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement