22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पॉलिटेक्निक शुरू

शुभारंभ . स्थानीय स्तर पर मंत्री लोइस ने िकया उद‍घाटन दुमका : उपराजधानी दुमका के तेलियाचक मौजा में नवनिर्मित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का ऑनलाइन उदघाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा धनबाद के सिंदरी से किया गया. दुमका में कार्यक्रम स्थल पर इसका उदघाटन समाज कल्याण महिला बाल विकास विभाग की मंत्री डाॅ लोइस मरांडी […]

शुभारंभ . स्थानीय स्तर पर मंत्री लोइस ने िकया उद‍घाटन

दुमका : उपराजधानी दुमका के तेलियाचक मौजा में नवनिर्मित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का ऑनलाइन उदघाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा धनबाद के सिंदरी से किया गया. दुमका में कार्यक्रम स्थल पर इसका उदघाटन समाज कल्याण महिला बाल विकास विभाग की मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने किया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि दुमका जिला के लिए सबसे बड़ी बात यह होगी कि यहां की बेटियों को तकनीकी शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब वे तकनीकी शिक्षा के लिए मोहताज नहीं रहेंगी.
बेटियां भी अब बेटों के कंधे से कंधा मिला कर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देंगी और तकनीकी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगी. उन्होंने कहा कि इस राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में स्किल्ड डेवलपमेंट के तहत बेटियों एवं महिलाओं को सक्षम किया जायेगा, ताकि वे आत्म निर्भर हो सके. उदघाटन के दौरान समाज कल्याण मंत्री ने तकनीकी लैब का भी निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिया. इस लैब में सौ कंप्यूटर तथा बड़ी संख्या में सिलाई मशीन लगवायी गयी है. जिसके जरिये अभी कौशल विकास के प्रशिक्षण दिये जायेंगे. उदघाटन पर उप विकास आयुक्त शशि रंजन, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा शहर के गणमान्य मौजूद थे.
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कला संस्कृति विभाग के सहयोग से झारखंड कला मंदिर में तीन दिनों से चल रहे आदिवासी कठपुतली लोक कला ‘चादर-बदोनी’ प्रशिक्षण कार्यशाला का अवलोकन किया और इसके संरक्षण के लिए संस्थान की ओर से किये जा रहे प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय कला के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर भी काफी सजग और सक्रिय हैं. प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि वो आदिवासी समुदाय के इस विलुप्त प्राय परंपरागत कला से परिचित हैं, इसका संरक्षण और विस्तार बहुत जरूरी है.
इस दौरान जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने मंत्री को विलुप्त प्राय परंपरागत आदिवासी कठपुतली लोक कला चादर-बादोनी पर किये गये अपने शोध अध्ययन रिपोर्ट भी दी तथा आगे इस कार्य में सहयोग, संरक्षण एवं मार्गदर्शन का अनुरोध किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल सहित कई कार्यकर्ता, संस्थान के सहायक समन्वयक शंभु सेन एवं कुंदन कुमार साह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें