दुमका : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्वार्टरपाड़ा में अधिवक्ता विद्यापति झा के घर से मोबाइल की चोरी कर ली तथा बरामदे में रखी बाइक को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी श्री झा बरामदे में सोये हुए थे. इस दौरान तकिया के पास रखे मोबाइल किसी ने चोरी कर ली एवं बाइक में आग लगा दी.
बाइक में आग लगने के बाद श्री झा की नींद खुली. जिसके बाद 100 नंबर पर डॉयल कर पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन पहुंची. खोजबीन करने के दौरान टीन बाजार चौक के पास एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया. उसके पॉकेट से श्री झा का मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं कोर्ट परिसर में स्थित झोपड़ियों पर मंगलवार की देर रात असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता वरुण मंडल, सीडी बनर्जी, वंशीधर पंडित तथा दुलाल चाय वाले की झोपड़ी पर अागजनी की गयी.