14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों के लिये संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

दुमका : राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने दुमका के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष कमाल खान की अध्यक्षता में बैठक की. जिसमें जिले में केंद्र व राज्य प्रायोजित उन योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी, जिनमें अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. श्री खान ने पदाधिकारियों को कब्रिस्तान घेराबंदी, कियोस्क निर्माण, छात्रावास निर्माण […]

दुमका : राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने दुमका के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष कमाल खान की अध्यक्षता में बैठक की. जिसमें जिले में केंद्र व राज्य प्रायोजित उन योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी, जिनमें अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. श्री खान ने पदाधिकारियों को कब्रिस्तान घेराबंदी, कियोस्क निर्माण, छात्रावास निर्माण से लेकर एमएसडीपी के तहत किये गये कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. बाद में उन्होंने

शांति समिति की भी बैठक की, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के अलावा एसडीओ, डीएसपी व शांति समिति के तमाम सदस्य मौजूद थे. उन्होंने उपराजधानी दुमका में शांति-सदभाव बरकरार रखने की अपील की. बैठक में आयोग के सदस्य विशप जे मार्क, नप अध्यक्षा अमिता रक्षित, एसडीओ जेपी झा, डीएसपी रौशन गुड़िया, मो शरीफ, सियाराम घीड़िया, मनोज कुमार घोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें