15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट नहीं रहने से स्टेडियम में लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, बिखरी रहती है शराब की बोतलें

रानीश्वर : रानीश्वर स्कूल मैदान में स्टेडियम तो किसी तरह बन कर तैयार हो गया पर स्टेडियम का गेट नहीं लगाये जाने से शाम ढलते ही प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है़ शाम के समय स्टेडियम में शराबियों का उत्पात बढ़ जाता है़ मैदान में शराब की टूटी बोतलें बिखरी पड़ी […]

रानीश्वर : रानीश्वर स्कूल मैदान में स्टेडियम तो किसी तरह बन कर तैयार हो गया पर स्टेडियम का गेट नहीं लगाये जाने से शाम ढलते ही प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है़ शाम के समय स्टेडियम में शराबियों का उत्पात बढ़ जाता है़ मैदान में शराब की टूटी बोतलें बिखरी पड़ी रहती है़ जिससे यहां खिलाड़ियों को परेशानी होती है़ रानीग्राम मध्य विद्यालय तथा एमजी इंटर व डिग्री काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए यह स्टेडियम एकमात्र खेलने का जगह है तथा प्रखंडस्तरीय खेल प्रतियोगिता कराने की भी एकमात्र जगह है़ स्टेडियम निर्माण का कार्य करीब एक दशक पहले शुरू हुआ था़

पहले दौर में स्थल चयन व ठेकेदारी को लेकर बर्चस्व की लड़ाई के कारण स्टेडियम निर्माण में काफी समय बीत गया़ उसके बाद रानीश्वर स्कूल के पास स्थल चयन होने पर वहां जमीन विवाद के कारण मामला उच्च न्यायालय तक पहुंचा था़ प्रशासन की पहल पर जमीन विवाद सुलझा लिये जाने के बाद विभागीय अभिकर्त्ता द्वारा लापरवाही बरते जाने से स्टेडियम का काम पूरा होने में काफी समय लग गया़

खेलप्रेमी सह मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ अब्दलु रइस खान ने बताया कि उन्होंने स्टेडियम गेट लगाने के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की है़ कार्यपालक अभियंता ने उन्हें बताया है कि प्राक्कलन में गेट का प्रावधान नहीं है़ प र अंदर नाली का निर्माण का प्रावधान है़ अंदर नाली नहीं बनवा कर गेट का निर्माण करा दिया जायेगा, पर अभी तक गेट बनवाने में कोई पहल नहीं की गयी है़ डॉ खान ने कहा कि गेट लग जाने से स्टेडियम सुरक्षित रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें