15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों ने मचाया हंगामा

विरोध. मजदूरी हड़पने के खिलाफ आक्रोश का किया इजहार बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के बाद मामला उजागर संचालक पर 81 मनरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने का आरोप रानीश्वर : पाटजोड़ गांव में दर्जनों मनरेगा के मजदूरों का सीएसची संचालक द्वारा धोखे से मजदूरी की राशि कथित रूप से हड़प लेने का मामला सामने आया […]

विरोध. मजदूरी हड़पने के खिलाफ आक्रोश का किया इजहार

बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के बाद मामला उजागर
संचालक पर 81 मनरेगा मजदूरों की मजदूरी हड़पने का आरोप
रानीश्वर : पाटजोड़ गांव में दर्जनों मनरेगा के मजदूरों का सीएसची संचालक द्वारा धोखे से मजदूरी की राशि कथित रूप से हड़प लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर सोमवार की रात गांव में ग्राम प्रधान विश्वनाथ घोष की अध्यक्षता में मजदूरों व ग्रामीणों ने बैठक की थी. मंगलवार को भी गांव में मजदूर एकजुट होकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. कहना था कि गांव के दर्जनों मजदूरों का बिचौलिये की मिलीभगत से सीएसची संचालक द्वारा मजदूरों की राशि हड़प ली गयी है.
मनरेगा के मजदूरों ने जब संबंधित बैंक से अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाला तब उन्हें पता चला कि उनके नाम पर राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बिचौलिये मजदूरों का हक मार रहा है तथा योजना भी आधा अधूरा छोड़ कर कागज पर ही योजना पूर्ण दिखा दे रहा है. गांव के मधुसूदन माल, उनकी पत्नी छाया माल व मां मनसा माल के खाते से बीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. मधुसूदन ने बिचौलिया मृत्युंजय घोष उर्फ सोमेन घोष से जब पैसे निकासी कर लेने को लेकर जवाब-तलब किया तथा उस पर मामला दर्ज कराने की धमकी दी, तब उन्हें बीस हजार रुपये वापस कर दिया गया. मधुसूदन माल का बैंक खाता संख्या 36627941189 है. उनकी पत्नी छाया माल का खाता संख्या 36219040011 है. उनकी मां मनसा माल का खाता संख्या 36627941178 है. गांव के सुकुमार माल, मनसा बागती, निमाई बागती, आलो घोष, सुशांत बागती, श्यामापद कुनुई आदि के नाम पर भी एकाउंट में पैसा डाला गया है यह कह कर मशीन में अंगूठा लगवाकर राशि की निकासी कर ली गयी. गांव के 81 मनरेगा मजदूरों ने बिचौलिये व सीएसपी के संचालक के मिली भगत से राशि निकासी का आरोप लगाया है. मजदूरों ने बताया कि इन मजदूरों का पाटजोड़ सीएसची में खाता है, पर मोहुलबोना पंचायत के कदमा गांव के सीएसची संचालक विश्वजीत मंडल को बिचौलिया ने गांव लाकर राशि हड़प लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें