23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संरक्षक पर कार्रवाई निरस्त होने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

बैठक में महासंघ के संरक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की, कहा चयनमुक्त करने के फैसले के खिलाफ होगा चरणबद्ध आंदोलन विक्रांत ज्योति को प्रखंड शिक्षा समिति ने चयनमुक्त करने के निर्णय को किया है अनुमोदित दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक शिक्षक संघ भवन में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व […]

बैठक में महासंघ के संरक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की, कहा

चयनमुक्त करने के फैसले के खिलाफ होगा चरणबद्ध आंदोलन
विक्रांत ज्योति को प्रखंड शिक्षा समिति ने चयनमुक्त करने के निर्णय को किया है अनुमोदित
दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक शिक्षक संघ भवन में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व सचिव संतोष कुमार पंडित के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष मांगन राव, प्रदेश संयुक्त सचिव मंजू हांसदा व संजय कुमार की उपस्थिति में हुई. जिसमें मुख्य रूप से महासंघ के संरक्षक विक्रांत ज्योति के खिलाफ हुई कार्रवाई पर चर्चा की गयी. जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक संरक्षक के खिलाफ की गयी कार्रवाई निरस्त नहीं किया जायेगा,
तब तक धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेंगे. जिला सचिव संतोष कुमार पंडित ने कहा कि धरना-प्रदर्शन के बाद द्वितीय चरण में बीइइओ से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक का घेराव किया जायेगा. बैठक में संजय कुमार, बबलू पांडेय, यमुना प्रसाद, विश्वजीत साहा, मो अली, मांगन राव, मो रकीब, धनश्याम साह,
राम प्रसाद यादव, राजीव पंजियारा, अरुण कुमार, सुखदेव ठाकुर, माणिक गण, विष्णु कुमार, शिवनंदन पाल, दुर्गाचरण पाल, चंदन कुमार, अनूप मंडल, मो असगर, शिवरूप हांसदा, राजेश कुमार महतो, सिमोन सोरेन, गणेश चंद्र, विवेकानंद घोष, शैलेन किस्कू, दीपक कुमार सेन, मुशर्रफ हुसैन, गोपाल लर्वे, अरविंद मंडल, दिनेश मंडल, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें