Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम के मेल हब में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआइएफ) के सहयोग से कोयला खनन समुदायों के सतत आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया. इसमें बीसीसीएल, जिला लीड बैंक मैनेजर कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय (डीएओ) और झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के प्रतिनिधि शामिल हुए. उद्घाटन आइआइटी आइएसएम के डीन (अकादमिक) प्रो. एमके. सिंह ने उद्घाटन भाषण से किया. इसके बाद, एलडीएम अमित कुमार ने सरकारी फंडिंग और स्टार्टअप लोन सुविधाओं पर जानकारी दी. प्रो. अंशुमाली के नेतृत्व में पर्यावरण विज्ञान विभाग की टीम ने झारखंड (धनबाद) और छत्तीसगढ़ (कोरबा) में अनौपचारिक खनन श्रमिकों पर किये गये आजीविका अध्ययन के निष्कर्ष प्रस्तुत किये. इस कार्यशाला में धनबाद सेंटर से 120 प्रशिक्षुओं, जिन्होंने रिटेल, ब्यूटी एंड वेलनेस, सोलर टेक्नोलॉजी, मशरूम खेती और सिलाई जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण पूरा किया है, उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में एआइएफ ईस्ट ज़ोन की रीजनल डायरेक्टर स्मृति दास और नेशनल को-ऑर्डिनेटर (लिवलीहुड्स) कुमार रजनीश की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है