Dhanbad News: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता से कोयला भवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कई जनहित मुद्दों पर सीएमडी से चर्चा की. विधायक श्री सिन्हा ने पीबी एरिया के मृत कोलकर्मी के आश्रित सोनी देवी व सोनू राउत के लंबित अनुकंपा के आधार पर नियोजन दिये जाने की मांग की. इसके अलावा, गोपीनाथडीह के साधन कुमार मिश्रा की पत्नी किरण मिश्रा के जमीन अधिग्रहण के बदले नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की है, जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला भी दिया गया. इसके पश्चात विधायक श्री सिन्हा ने कई विकास कार्यों की मांग भी की. इनमें पानी की समस्या का समाधान, पीबी एरिया में पीट वाटर सप्लाई पाइप को बदलना, श्मशान घाट में शवदाह गृह और विश्राम स्थल का निर्माण, जगजीवन नगर के फुटबॉल मैदान में दोनों तरफ शेड व खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, सीएमपीएफ गेट से केंद्रीय चिकित्सालय ओपीडी तक और मुख्य गेट से धोबी घाट तक रोड का निर्माण व कार्मिक नगर के मुख्य पथ का निर्माण कराने आदि की मांग की है. जिस पर सीएमडी श्री दत्ता ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है. मौके पर बीसीसीएल के डीएचआर मुरली कृष्ण रमैय्या व बालमुकुंद राम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है