झरिया.
झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप शनिवार की रात स्विफ्ट कार (जेएच 10सीई- 3122 और यात्री टेंपो (जेएच 10 सीसी 8871) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में चासनाला निवासी टेंपो चालक राजेश कुमार, उसमें सवार पवन कुमार, सुषमा देवी, फुलवति देवी, रानी कुमारी, शहजादी खातून, गोविंद कुमार आदि घायल हो गये. झरिया पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. लेकिन चिकित्सक ने कार चालक को बिल भुगतान करने को कहा, तो वह फरार हो गया. उसके बाद लोग में झरिया थाना पहुंचे. घायलों में एक की हालत गंभीर है. झरिया के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बाकी घायल अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं.पुलिस ने दोनों वाहन किया जब्त :
लोगों ने घटना के बाद कार को पकड़ लिया है. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और दोनों वाहन को जब्त कर थाना ले गयी. यात्री टेंपो धनबाद स्टेशन से सवारी लेकर झरिया आ रहा था. जबकि कार झरिया से धनबाद की ओर जा रही थी. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल घायल अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं. दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है