श्री सिंह मवि टुंडू के एचएम हैं और अब स्कूल उत्क्रमित हो चुका है. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है एवं श्री कुम्हार को प्रभारी बनाने का आदेश था. बावजूद किस परिस्थिति में श्री सिंह ने सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान में उक्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया है.
यह वित्तीय कार्य का भी मामला है. स्कूल के शिक्षक मो मोकर्रम अंसारी का बोकारो जिले में कार्यरत अवधि का सेवा सत्यापन 31 अक्तूबर 2015 तक डीइओ बोकारो द्वारा किया गया है. बावजूद श्री सिंह ने मो अंसारी का पुन: सेवा सत्यापन 5 अगस्त 2015 से किस अाधार पर किया है. इसके अलावा दो शिक्षिकाओं माधुरी कुमारी व अर्पणा कुमारी का 11 अगस्त 2016 की उपस्थिति दर्ज नहीं कराया गया है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. मामले में स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर दें.