15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उउवि टुंडू के एचएम व शिक्षक को शो-काज

धनबाद. लापरवाही एवं विभागीय आदेश के अवहेलना के आरोप में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने एक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक से स्पष्टीकरण देने को कहा है. बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टुंडू के प्रभारी प्रधानाध्यापक शेषनाथ सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वरीय शिक्षक रंजीत कुम्हार को स्कूल का प्रभार आदेश के बावजूद नहीं […]

धनबाद. लापरवाही एवं विभागीय आदेश के अवहेलना के आरोप में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने एक प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक से स्पष्टीकरण देने को कहा है. बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टुंडू के प्रभारी प्रधानाध्यापक शेषनाथ सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वरीय शिक्षक रंजीत कुम्हार को स्कूल का प्रभार आदेश के बावजूद नहीं दिया है.

श्री सिंह मवि टुंडू के एचएम हैं और अब स्कूल उत्क्रमित हो चुका है. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति भी हो चुकी है एवं श्री कुम्हार को प्रभारी बनाने का आदेश था. बावजूद किस परिस्थिति में श्री सिंह ने सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान में उक्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया है.

यह वित्तीय कार्य का भी मामला है. स्कूल के शिक्षक मो मोकर्रम अंसारी का बोकारो जिले में कार्यरत अवधि का सेवा सत्यापन 31 अक्तूबर 2015 तक डीइओ बोकारो द्वारा किया गया है. बावजूद श्री सिंह ने मो अंसारी का पुन: सेवा सत्यापन 5 अगस्त 2015 से किस अाधार पर किया है. इसके अलावा दो शिक्षिकाओं माधुरी कुमारी व अर्पणा कुमारी का 11 अगस्त 2016 की उपस्थिति दर्ज नहीं कराया गया है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. मामले में स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर दें.

शिक्षक से स्पष्टीकरण : उउवि टुंडू के शिक्षक रंजीत कुम्हार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूछा गया है कि उन्हें प्रभारी एचएम के कार्य के लिए प्राधिकृत किया गया था. बावजूद अभी तक स्कूल का प्रभार नहीं लिया है. इसलिए मामले में स्पष्टीकरण दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें