दौरा. नीति आयोग के सदस्य पहुंचे प्रभावित गोकुल पार्क व घनुडीह, कहा
नीति आयोग के सदस्य डॉ बीके सारस्वत ने गुरुवार को नाॅर्थ तिसरा गोकुल पार्क व घनुडीह लालटेनगंज का दौरा किया.
घनुडीह/लोदना : डॉ सारस्वत के साथ अधिकारियों का दल सबसे पहले गोकुल पार्क पहुंचा. वहां से अग्नि प्रभावित क्षेत्र घनुडीह लालटेनगंज गया. यहां बस्ताकोला जीएम पीके दुबे ने अधिकारियों को नक्शा का अवलोकन कराया. डॉ सारस्वत को भूमिगत आग व परियोजना के समीप रहनेवालों के बारे में जानकारी दी. जीएम ने बताया कि घनी आबादी के कारण आग रोकने में परेशानी हो रही है. झरिया के आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार की ओर आग बढ़ रही है.
बस्ताकोला, बोकापहाड़ी, घनुडीह व आसपास के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे करीब आठ हजारों लोगों का सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करना जरूरी है. डॉ सारस्वत ने उपायुक्त ए दोड्डे को खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास कराने का निर्देश दिया. कहा कि उन्हें अग्नि प्रभावित क्षेत्र की सीमा पार करने से रोक दिया, लेकिन यहां रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कैसे रोकेंगे. डीसी ए दोड्डे ने बताया कि करीब 90 हजार लोगों का पुनर्वास कराना है. डेंजर जोन में रहनेवालों को जेआरडीए के माध्यम से बेलगढ़िया में प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटन कर शिफ्ट किया जा रहा है. मौके पर डीटी, एजीएम एके झा, पीओ सत्येंद्र कुमार, केके सिंह, एके पांडेय, जेके जायसवाल, ओएन सिंह, सुनील कुमार, पीयूष तिवारी, देवाशीष चटर्जी, सागर यादव आदि मौजूद थे.
अधिकारियों ने किया नक्शा का अवलोकन
नयी तकनीक से बोरहोल कर कोयला बचाने की सलाह
प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर बसाने का डीसी को दिया निर्देश
डीसी ने बताया 90 हजार लोगों का होना है पुनर्वास
कोयला निकाल परियोजना की भराई का निर्देश
इससे पूर्व डॉ बीके सारस्वत कोल इंडिया के डीटी पीयूष कुमार के साथ नाॅर्थ तिसरा गोकुल पार्क पहुंचे. यहां बीसीसीएल के डीटी देवल गंगोपाध्याय ने व्यू प्वाइंट से नाॅर्थ तिसरा परियोजना के बारे में बताया. कहा कि ओबी पहाड़ समतल कर इकोलॉजिकल रेस्टोरेशन गोकुल पार्क का निर्माण किया गया है. डॉ बीके सारस्वत ने कहा कि परियोजना से कोयला निकालने के बाद उसकी भराई अवश्य करें. उस जगह पौधे लगायें. आग देखने के बाद सलाह दी कि नयी टेक्नोलॉजी से बोरहोल कर जल रहे कोयला को बचायें. साथ ही परियोजना के आसपास रहनेवालों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करें. डॉ सारस्वत, कोल इंडिया के डीटी पीयूष कुमार, उपायुक्त ए दोड्डे, जेआरडीए चेयरमैन दिनेश चंद्र मिश्रा, माइंस कमिश्नर अबू बकर सिद्दीकी, सुधीर कुमार, देवल गंगोपाध्याय, एके सिंह, एसएसपी मनोज रतन चौथे ने गोकुल पार्क में फलदार व छायादार पौधे लगाये. डॉ सारस्वत ने गोकुल पार्क की सराहना की.