जच्चा-बच्चा की मौत. पिता व दादा ने नये मेहमान के लिए खरीद रखे थे कपड़े
Advertisement
सोहर के बदले छा गया शोक
जच्चा-बच्चा की मौत. पिता व दादा ने नये मेहमान के लिए खरीद रखे थे कपड़े ससुराल व मायके से आयी थी रिश्तेदार धनबाद : अपनी दूसरी संतान को लेकर चंद्रभूषण व उनकी पत्नी खुशबू काफी खुश थे. घर में सोहर गाने की तैयारी चल रही थी. नये मेहमान के स्वागत की तैयारी घर वालों ने […]
ससुराल व मायके से आयी थी रिश्तेदार
धनबाद : अपनी दूसरी संतान को लेकर चंद्रभूषण व उनकी पत्नी खुशबू काफी खुश थे. घर में सोहर गाने की तैयारी चल रही थी. नये मेहमान के स्वागत की तैयारी घर वालों ने कर रखी थी. दादा एसवीपी सिन्हा ने नवजात के लिए कपड़े तो पिता ने जरूरी सामान खरीद रखे थे. खुशबू के मायके वाले को बुलाया गया था, लेकिन खुशी आने से पहले घर में मनहूस खबर आ गयी. खुशबू अपनी दूसरे संतान का मुंह नहीं देख सकी, तो नवजात भी जन्म लेने के बाद दुनिया से अलविदा हो गयी. खुशबू के ससुर बार-बार पछाड़ खा कर रो रहे है. उनके पीछे पूरा परिवार मातम में है.
मां के साथ लिपटा आया नवजात का शव : जीते जी भले ही नवजात को मां का आंचल नहीं मिला, लेकिन मौत के बाद मां के शव के साथ नवजात का लिपटा शव घर पहुंचा. पत्नी व नवजात के शव को देखकर परिजन दहाड़ मारते रहे. बगल में खड़ी चंद्रभूषण की तीन वर्षीय बेटी भी सिसकती रही. परिजनों ने बताया कि खुशबू सुबह में चाय पी कर गयी थी. परिवार वालों को परेशान नहीं होने की बात कही थी. सभी नार्मल डिलिवरी को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. चंद्रभूषण एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.
बाइक पर बैठा कर पत्नी को ले गया था अस्पताल : चंद्रभूषण सिन्हा ने बताया कि सोमवार की सुबह में जब पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे बाइक पर बैठा कर सावित्री सर्जिकल ले गया था. खुशबू घर में सुबह में चाय पी थी. दूसरे होने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश थी. यहां डॉक्टर ने अचानक से सीजर कर दिया. नवजात को लाकर गोद में दे दिया और कहा कि इसे कहीं ले जाकर इलाज कराइए. जबकि बच्ची की सांसें तभी बंद थी. फिर भी बचाने के लिए बोकारो ले गया, वहां डॉक्टर ने बताया कि यह तो बहुत पहले ही मर चुकी है. चंद्रभूषण ने कहा कि मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement