22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता युवक का नहीं मिला सुराग

गोताखोरों को नहीं मिली सफलता चिरकुंडा : थाना क्षेत्र में बराकर रेलवे पुल के समीप गोताखोरों ने रविवार को चिरकुंडा के विशाल अग्रवाल(17) की खोज की. देर शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नही मिली. मालूम रहे कि चिरकुंडा निवासी मनोहर लाल अग्रवाल का पुत्र विशाल का कपड़ा व मोबाइल शनिवार नदी किनारे मिला था. […]

गोताखोरों को नहीं मिली सफलता

चिरकुंडा : थाना क्षेत्र में बराकर रेलवे पुल के समीप गोताखोरों ने रविवार को चिरकुंडा के विशाल अग्रवाल(17) की खोज की. देर शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नही मिली. मालूम रहे कि चिरकुंडा निवासी मनोहर लाल अग्रवाल का पुत्र विशाल का कपड़ा व मोबाइल शनिवार नदी किनारे मिला था. इसके बाद आशंका जतायी जा रही थी कि वह नदी में डूब गया. गोताखोर आज सुबह से ही विशाल की खोज में लगे रहे. चिरकुंडा पुलिस के साथ-साथ परिजन भी सुबह से ही बराकर रेल पुल के नीचे जमे रहे.
मैथन व अन्य स्थानों से आये गोताखोरों ने काफी खोजबीन के बाद कहा कि जो स्थल उन्हें दिखाया गया है, वहां नदी में कुछ ऐसा नहीं है कि कोई उसमें जाकर फंस सके. 24 घंटा से अधिक समय बीतने के बाद भी विशाल के संबंध में जानकारी नहीं मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा है कि विशाल आइपीएल में सट्टाबाजी करता था.
इसमें वह 40 हजार हार चुका था. रकम वसूली को लेकर दोस्तों के साथ विवाद की भी चर्चा है. चिरकुंडा थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता प्रोफेशनल गोताखार के लिए एग्यारकुंड बीडीओ, बराकर व मैथन पुलिस तथा पुलिस के वरीय पदाधिकारी के संपर्क में हैं. खोज के दौरान बीडीओ अनंत कुमार, मैथन के अनि एनके सिंह, चिरकुंडा थाना के सअनि जीतेंद्र सिंह, एमपी सिंह, पार्षद रानी केराई, पूर्व मुखिया मनोज राउत, मुखिया रिंटू पाठक, झामुमो के रामनाथ सोरेन, दुलाल महतो, पूर्व पार्षद शुभेंदु राय आदि बराकर नदी किनारे पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें