28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो जिला कमेटी की बैठक में कई फैसले, प्रभारियों की घोषणा

धनबाद: झामुमो जिला कमेटी की शुक्रवार को तेलीपाड़ा में हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक में 23 मई को मुनीडीह में बिरजू महतो, बीरबल महतो, जलधर महतो, हरिप्रद महतो, 25 मई को टुंडी में श्यामलाल मुर्मू शहादत दिवस और चार जून को तोपचांची में मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिला […]

धनबाद: झामुमो जिला कमेटी की शुक्रवार को तेलीपाड़ा में हुई बैठक में कई निर्णय लिये गये. बैठक में 23 मई को मुनीडीह में बिरजू महतो, बीरबल महतो, जलधर महतो, हरिप्रद महतो, 25 मई को टुंडी में श्यामलाल मुर्मू शहादत दिवस और चार जून को तोपचांची में मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने तथा संचालन पवन महतो ने किया. बैठक में रमेश टुडू ने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही हैं, धरातल पर एक भी काम नहीं हुआ है.

मुख्यमंत्री ने जितने भी काम किये, वह यहां के आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व को मिटाने के लिए ही. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने जेवीएम और आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि ये दाेनों पार्टियां लोगों को भरमाने का काम कर रही है.

रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रभारियों की घोषणाएं की गयी. इसके तहत निरसा के लिए उमाशंकर सिंह, गोविंदपुर के लिए दुर्योधन चौधरी, तोपचांची के लिए जगदीश चौधरी प्रभारी बनाये गये. निरसा में 27 मई, गोविंदपुर में 28 मई, बलियापुर में 29 मई को कार्यशाला आयोजित की जायेगी. बैठक में युद्धेश्वर सिंह, नकुल महतो, जग्गू चौधरी, एजाज मल्लिक, तरुण कुमार, नीम राजा, सोहागी हेंब्रम, प्रमोद दास, विश्वजीत कुमार महतो, हराधन महतो, बलराम महतो, माना पाठक, विकास तिवारी, नजीर अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें