मुख्यमंत्री ने जितने भी काम किये, वह यहां के आदिवासी-मूलवासी के अस्तित्व को मिटाने के लिए ही. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने जेवीएम और आजसू पर तंज कसते हुए कहा कि ये दाेनों पार्टियां लोगों को भरमाने का काम कर रही है.
रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रभारियों की घोषणाएं की गयी. इसके तहत निरसा के लिए उमाशंकर सिंह, गोविंदपुर के लिए दुर्योधन चौधरी, तोपचांची के लिए जगदीश चौधरी प्रभारी बनाये गये. निरसा में 27 मई, गोविंदपुर में 28 मई, बलियापुर में 29 मई को कार्यशाला आयोजित की जायेगी. बैठक में युद्धेश्वर सिंह, नकुल महतो, जग्गू चौधरी, एजाज मल्लिक, तरुण कुमार, नीम राजा, सोहागी हेंब्रम, प्रमोद दास, विश्वजीत कुमार महतो, हराधन महतो, बलराम महतो, माना पाठक, विकास तिवारी, नजीर अहमद आदि मौजूद थे.