30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गरमी में बिजली कट, लोग परेशान

धनबाद. ऊर्जा विभाग और रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन दोनों मिलकर भीषण गरमी में लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. गुरुवार की सुबह भीषण गरमी में ऊर्जा विभाग ने गणेशपुर – 2 फीडर के क्षेत्र में साढ़े चार घंटे से अधिक देर बिजली की कटौती की. इधर आरसीडी भी अभी सड़क बनाने पर जोर दे रहा है. […]

धनबाद. ऊर्जा विभाग और रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन दोनों मिलकर भीषण गरमी में लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. गुरुवार की सुबह भीषण गरमी में ऊर्जा विभाग ने गणेशपुर – 2 फीडर के क्षेत्र में साढ़े चार घंटे से अधिक देर बिजली की कटौती की. इधर आरसीडी भी अभी सड़क बनाने पर जोर दे रहा है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि सड़क बनाने का दबाव होने की बात उक्त विभाग की ओर से बतायी गयी है. इसलिए आज से सुबह पांच बजे से साढ़े नौ बजे तक शट डाउन लेना शुरू किया गया है.

कोशिश है कि उपभोक्ताओं को ज्यादा दिक्कत न हो, इसलिए सुबह का समय चुना गया है. अभी धैया, आइएसएम और कोल बोर्ड कॉलोनी के उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. शहर के अन्य क्षेत्रों में दिन में कई बार अधिक लोड के कारण फ्यूज उड़ता रहा. शहर के हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, हाउसिंग कॉलोनी, बेकारबांध, झाड़ूडीह, सिटी सेंटर, एलसी रोड इलाके में अलग-अलग समय में कई बार फ्यूज उड़ा. इससे लोगों को परेशानी हुई.

बैंक मोड़ के लिए बनेगा अलग फीडर
बैंक मोड़ क्षेत्र में अगले माह से बिजली की समस्या नहीं रहेगी. यहां केे लिए अलग से फीडर बनाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि बैंक मोड़ बिजनेस हब है. वहां बिजली की खपत भी अधिक है. वहां अलग से नया फीडर बनाया जायेगा. गोधर से बैंक मोड़ सेंट्रल प्वाइंट तक यह फीडर रहेगा. अगले सप्ताह से फीडर बनाने का काम शुरू हो जायेगा. छोटा फीडर रहने पर लाइन कटते ही तुरंत उसे पुटकी से लाइन दी जा सकेगी. वहीं पीएमसीएच सब स्टेशन से सरायढेला एवं बिग बाजार के लिए अलग से बनाये जा रहे फीडर का काम लगभग पूरा होने वाला है. अगले सप्ताह से इसे चालू कर दिया जायेगा. पुराना बाजार के लिए अलग से फीडर निर्माण का काम भी एक-दो दिनों में शुरू होगा.
पॉलिटेक्निक सब स्टेशन के लिए दो फीडर बनाने का काम शुरू
ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री प्रकाश ने बताया कि पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से बाबूडीह और पॉलिटेक्निक फीडर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. दो-चार दिनों में यह तैयार हो जायेगा. सांसद के धनबाद आते ही उद्घाटन की तिथि तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें