22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से भाग कर शादी करने वाले प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने धुना

मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी काॅलोनी से 28 अप्रैल को लापता युवती सोमवार को बोकारो जिला के पिंड्राजोरा के मगनपुर मुसलिम टोला से बरामद की गयी. एक हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधि व ग्रामीणों तथा महिलाओं ने प्रेमी युगल की दम भर पिटाई कर दी. ये लोग युवक पर युवती का धर्म परिवर्तन करवा शादी रचाने […]

मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी काॅलोनी से 28 अप्रैल को लापता युवती सोमवार को बोकारो जिला के पिंड्राजोरा के मगनपुर मुसलिम टोला से बरामद की गयी. एक हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधि व ग्रामीणों तथा महिलाओं ने प्रेमी युगल की दम भर पिटाई कर दी. ये लोग युवक पर युवती का धर्म परिवर्तन करवा शादी रचाने का आरोप लगा रहे थे.
फुलारीटांड़/बोकारो: बोकारो जिला की पिंड्राजोरा पुलिस ने मगनपुर मुसलिम टोला से सोमवार को एक युवती को बरामद किया. युवती का धर्म परिवर्तन करवा कर शादी करने का आरोप है. लड़की मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी काॅलोनी से 28 अप्रैल को अचानक लापता हो गयी थी. धर्म परिवर्तन करा शादी रचाने की बात जब बोकारो जिला विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को चली, तो इसका विरोध शुरू कर दिया. सोमवार को भारी संख्या में लोग मगनपुर मुसलिम टोला पर हमला बोलने की तैयारी कर रहे थे, तभी इसकी जानकारी बोकारो एसपी वाइएस रमेश को मिली. उन्होंने तुरंत पिंड्राजोरा पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया.

पिंड्राजोरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी. उसने युवक साबिर अहमद और उसके पिता सलीम मियां को हिरासत में ले लिया. साथ ही युवती को भी अपनी अभिरक्षा में लेकर तीनों को थाना ले आयी. इससे पूर्व विहिप के बोकारो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, कुरवा पंचायत के मुखिया युधिष्ठिर महतो को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया. ये लोग धर्म परिवर्तन का पुरजोर विरोध कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने धर्म परिवर्तन करवाने वालों की पिटाई भी कर दी. युवती के अपने प्रेमी के साथ रहने और अपनी मरजी की बात कहने पर महिलाओं ने उसकी भी पिटाई की.
बोकारो के पिंड्राजोरा के मगनपुर मुसलिम टोला की घटना मौलाना ने धर्म परिवर्तन करा पढ़ाया निकाह
कोल कर्मी की पुत्री खरखरी कॉलोनी निवासी युवती ने कहा कि उसे साबिर अहमद से दो वर्षाें से प्यार है. शादी करने और अपना आशियाना बसाने के लिए घर से भागी थी. साबिर व उनके परिजन के समक्ष मगनपुर मुसलिम टोला में मौलाना ने कुरान पढ़वा कर धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद निकाह हुआ. युवती ने बताया कि निकाह के बाद पुरूलिया कोर्ट में एफिडेविट के जरिये शादी की. कहा कि समाज प्यार का दुश्मन बना हुआ है. अगर उसका प्यार नहीं मिला, तो दुनिया छोड़ देगी. युवक साबिर अहमद पिछले वर्ष 14 नवंबर को युवती को लेकर फरार हो गया था. धनबाद जिले की मधुबन पुलिस ने दोनों को वेल्लोर से बरामद कर युवती को परिजन के हवाले कर दिया था, वहीं साबिर को धनबाद जेल भेज दिया था. तीन माह बाद जेल से छूटने पर साबिर एकबार फिर 28 अप्रैल को युवती को लेकर फरार हो गया.
मामला मेरे संज्ञान में आया था. मैंने लड़की व लड़के के साथ उनके परिजन को भी काफी समझाया है. जहां तक धर्म परिवर्तन की बात सामने आ रही है, किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की है. धर्म परिवर्तन की लिखित शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो
स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मगनपुर मुसलिम टोला स्थित लड़का के पैतृक घर से सोमवार को बरामद किया गया. लड़की अपने माता-पिता के पास चली गयी है. अभी तक किसी ने इस मामले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत नहीं दर्ज करायी है.
रामजी राय, थानेदार, पिंड्राजोरा, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें