यह कहते हुए महिला थाना में निरसा की सोनी देवी फूट-फूट कर रो पड़ी. सोनी ने अपने ससुरालवालों और पति के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है.
बताया कि वर्ष 2013 में उसका विवाह निरसा के बैद्यनाथ उपाध्याय के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी दो ननद उसे प्रताड़ित करने लगी. वह पति के साथ रहना चाहती है. लेकिन पति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. सोमवार को महिला थाना में दोनों पक्ष उपस्थित हुए. सोनी के ससुराल वालों का कहना है बैद्यनाथ जुलाई में धनबाद आयेगा. अभी ट्रेनिंग में है. महिला थाना से सोनी के पति को नोटिस किया गया है.