धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शामिल अमन की गिरफ्तारी व टीआइ परेड में आदित्य राज द्वारा पहचान किये जाने को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. जांच अधिकारी अब हत्याकांड के मास्टरमाइंड संतोष सिंह व पंकज सिंह की खोज में जुटे हैं. धनबाद पुलिस यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. दोनों के संबंध में अभी तक की जानकारियों के सत्यापन के लिए पुलिस टीम शीघ्र यूपी जायेगी. अनुसंधान आगे बढ़ाने के लिए पंकज की गिरफ्तारी अहम मानी जा रही है. बिना उसकी गिरफ्तारी के पुलिस नामजद व षड्यंत्रकारियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य हासिल नहीं कर पायेगी.
नीरज सिंह हत्याकांड : रिमांड पर धनबाद लाया गया सुपारी किलर अमन
वैसे जांच टीम तकनीकी अनुसंधान के सहारे संलिप्त लोगों तक धीरे-धीरे पहुंच रही है. सरायढेला थानेदार सह हत्याकांड के आइओ निरंजन तिवारी अब तक के अनुसंधान को केस डायरी में अंकित करने में लगे हैं. जेल में बंद धनजी व संजय की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने केस डायरी तलब की है. आइओ तीन डेट पर डायरी प्रस्तुत नहीं कर सके हैं. अगली सुनवाई 17 मई को है.
धनबाद गैंगवार : बोला शूटर अमन, नीरज सिंह को सबसे अधिक गोलियां मैंने मारी