चिरकुंडा. झारखंड केबिनेट द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को मंजूरी दिये जाने से चिकित्सक वर्ग में खुशी है. आइएमए एक्ट को झारखंड में लागू करने की मांग को के लगातार संघर्ष करता आ रहा है. क्षेत्र के चिकित्सकों का मानना है कि एक्ट से चिकित्सक व मरीज दोनों को लाभ होगा.
क्या कहते हैं आइएमए अधिकारी
कुमारधुबी आइएमए के अध्यक्ष, डॉ एसके गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों के साथ राज्य में हो रही मारपीट व अस्पतालों में तोड़-फोड़ की घटना में इस एक्ट के लागू होने से कमी आयेगी. आज डॉक्टर भय के माहौल में काम कर रहे हैं. इस निर्णय से निश्चित तौर पर डॉक्टर व मरीज के बीच दूरी घटेगी. अन्य राज्यों के डॉक्टर भी राज्य में आकर सेवा दे सकेंगे.
कुमारधुबी आइएमए के सचिव डॉ आइएम सिंह ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट से डॉक्टरों को सुरक्षा मिलेगी. डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट पर लगाम लगेगा. गलत करने वाले ऐसा करने से पहले सोचेंगे. भयमुक्त वातावरण में डॉक्टर मरीजों का इलाज कर सकेंगे. हंगामा खड़ा कर डॉक्टरों पर दबाव बनाने की घटना रूकेगी.