बीच-बचाव में करने में मेरा दाहिना पैर भी जल गया है. आरोपी का पुत्र गोलू कुमार भुईया (12) ने अपनी मां गोरकी देवी को जला कर मार डालने का आरोप अपने पिता पुनीत भुईयां पर आज लोदना ओपी में लगाया. पुलिस ने कांड संख्या -37/17 धारा 302 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां जले जख्म के कारण आरोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भरती कर लिया गया. लोदना पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. साथ ही, उसके घर से जला हुआ तकिया, गेंदरा, साड़ी, फुल पैंट आदि सामानों को जब्त किया. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव पुलिस ने मृतका की मां सुमा देवी को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि जलाने से पूर्व मृतका का गला घोंटा गया था. आग लगाने के बाद मृतका का जीभ भी जला हुआ पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.