लेकिन इसके कुछ देर बाद फिर मौसम साफ हो गया. उमस बढ़ गयी. हालांकि रात में हवा में गरमी नहीं थी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार अभी गरमी से राहत नहीं मिलेगी.
धूप का प्रकोप जारी रहेगा. बीच-बीच में हल्की बारिश व थंडरिंग जारी रहेगी. रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास होगा. सोमवार को यह थोड़ा और बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.