धनबाद: अगर स्टूडेंट सजग न रहे तो विभावि में उनके साथ कुछ भी संभव है. विभावि को पीजी जूलॉजी का दोबारा रिजल्ट जारी करना पड़ा. पहला रिजल्ट उत्तर पुस्तिका का गलत मूल्यांकन के चलते रद्द कर दिया गया. रिजल्ट में हुई गड़बड़ी पर जब स्टूडेंट्स ने हाय-तोबा मचाना शुरू किया तो एग्जामिनर को सुधि आयी कि उसने 80 अंक के प्रश्न-पत्र वाली उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 100 अंक पर दिया है. तुरंत पीजी विभाग के हेड डॉ नूर आलम से रिजल्ट मंगा कर दोबारा 80 अंक पर मूल्यांकन कर फिर से रिजल्ट जारी किया गया. इस बात की पुष्टि डॉ आलम ने की है.
छात्रों को लाभ : पीके राय कॉलेज जूलॉजी विभाग के हेड डॉ एलबी सिंह ने बताया कि फिर से आये रिजल्ट में विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप टेन में पीके राय कॉलेज के पांच की जगह छह स्टूडेंट्स आ गये हैं. टॉप फाइव में दो, टॉप फाइव से सिक्स के बीच तीन तथा एक टॉप टेन में. टेन वाला स्टूडेंट पहले 13वें स्थान पर था.
भूल के लिए खेद है : पीजी जूलॉजी विभाग के व्याख्याता प्रो बिरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहली रिजल्ट में थोड़ी भूल हो गयी थी. पेपर 80 अंक का था, भूल से मूल्यांकन 100 अंक पर हो गया. सुधार कर दोबारा रिजल्ट जारी कर दिया गया. है. इसके लिए हमें खेद है.