धनबाद. बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा मार्केट के दूसरे तल पर स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग लग गयी. 15 लाख के नुकसान का अनुमान है. आग लगने का कारण कंप्यूटर में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
आग की लपटें सुबह में सबसे पहले मार्केट के गार्ड ने देखा. उसने फौरन इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक आकाश कुमार सिंह को दी. दमकल तुरंत मौके पर पहुंच गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. कंपनी के प्रबंधक आकाश कुमार के अनुसार 15 कंप्यूटर , 6 एसी, सीसटीवी कैमरा और फर्नीचर सहित 15 लाख रुपये का नुकासन हुआ है.
जहां आग लगी उसके नीचे तल पर एक्सिस बैंक का कार्यालय है. एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड ने बताया कि सुबह छह बजे के करीब उनके मोबाइल फोन पर अलर्ट आया. उसके बाद उन्होनें गार्ड को इसकी सूचना दी. गार्ड ने बताया कि फाइनेंस कंपनी में आग लग गयी है.