31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगढ़िया टाउनशिप के लोगों को देना होगा बिजली बिल

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने जेआरडीए के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बेलगढ़िया टाउनशिप में रहने वाले लोगों के नाम से नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दें. वहां के लोगों को अब बिजली का बिल देना होगा. उपायुक्त श्री दोड्डे मंगलवार को ऊर्जा विभाग एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे […]

धनबाद: उपायुक्त ए दोड्डे ने जेआरडीए के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बेलगढ़िया टाउनशिप में रहने वाले लोगों के नाम से नया कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दें. वहां के लोगों को अब बिजली का बिल देना होगा.
उपायुक्त श्री दोड्डे मंगलवार को ऊर्जा विभाग एवं जेआरडीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि जेआरडीए पर डेढ़ करोड़ रुपये बकाया हो गया है. बताया कि बेलगढ़िया में 17 सौ केवीए बिजली की खपत है.

जेआरडीए के पदाधिकारयों ने बताया कि टाउनशिप बनने के समय कनेक्शन लिया गया था लेकिन उसमें कहीं भी जेआरडीए को बिजली देने का प्रावधान नहीं है. इसपर उपायुक्त ने ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोग नया कनेक्शन के लिए फार्म दे दें जेआरडीए उसे भरा कर नया कनेक्शन दिलवायेगा. इसके लिए जमानत की राशि वहां के निवासियों को देना होगा. आगे से बिजली का बिल भी बेलगढ़िया के लोग ही देंगे. बैठक में जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला, ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, झरिया के कार्यपालक अभियंता सोना राम सोरेनमौजूद थे. बाद में आरएंडआर प्रभारी विजय गुप्ता भी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें