इसके बाद रेलवे अस्पताल ले गये. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बुधवार को आरपीएफ के जवान पीड़ितों को लेकर पीएमसीएच पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने जांच कर एआरवी व इक्यूरेब वैक्सीन लिख दिया. लेकिन केंद्र से केवल एआरवी ही मिला. इक्यूरेब को लेकर पीड़ित हंगामा करने लगे. इक्यूरेब वैक्सीन पीएमसीएच में नहीं होने के कारण आरपीएफ जवानों ने खुद से पैसे जुगाड़ किये, इसके बाद बाहर से वैक्सीन खरीदकर लाया गया है. इसके बाद लोग शांत हुए.
वैक्सीन नहीं मिलने पर पीड़ितों ने किया हंगामा
धनबाद. पागल कुत्ते के शिकार लगभग एक दर्जन लोग पीएमसीएच के एंटी रैबीज वैक्सीन सेंटर पहुंचे. लेकिन यहां पर्याप्त वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान दवा लिखने वाले चिकित्सकों के साथ भी लोगों की नोकझोंक हुई. बाद में होमगार्डों ने किसी तरह से मामले को शांत किया. बता दें कि […]
धनबाद. पागल कुत्ते के शिकार लगभग एक दर्जन लोग पीएमसीएच के एंटी रैबीज वैक्सीन सेंटर पहुंचे. लेकिन यहां पर्याप्त वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान दवा लिखने वाले चिकित्सकों के साथ भी लोगों की नोकझोंक हुई. बाद में होमगार्डों ने किसी तरह से मामले को शांत किया. बता दें कि मंंगलवार की शाम को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया था. आरपीएफ जवान ने लोगों को बचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement