28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसुंंडा एरिया में तमंचे पर ठेका, मामला दर्ज

केंदुआ. कुसुंडा एरिया में सोमवार को टेंडर को लेकर ठेकेदारों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला केंदुआडीह थाना पहुंच गया. मंगलवार को दोनों ठेकेदारों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह पुलिस में शिकायत की है. ठेकेदार अभिमन्यु सिंह उर्फ मन्नू सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन […]

केंदुआ. कुसुंडा एरिया में सोमवार को टेंडर को लेकर ठेकेदारों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला केंदुआडीह थाना पहुंच गया. मंगलवार को दोनों ठेकेदारों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह पुलिस में शिकायत की है. ठेकेदार अभिमन्यु सिंह उर्फ मन्नू सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा है कि रोज की तरह सोमवार की दोपहर कुसुंडा एरिया में मोटरसाइकिल खड़ा कर ज्यों ही सिविल कार्यालय की ओर बढ़े, रास्ते में रामेशवर लाल, विजय, शिवम्, छोटू सहित अन्य 10 -15 लोग ने मारपीट शुरू कर दी.

रामेश्वर व विजय ने उनकी कनपट्टी में पिस्टल सटा एक लाख की रंगदारी हर कार्य के एवज में देने को कहा. साथ ही पॉकेट से पचास हजार रुपये, तीन भर के सोने की चेन छीन ली. उनके हल्ला मचाने पर अन्य संवेदक आये व बीच-बचाव किया. जबकि दूसरे पक्ष के ठेकेदार रामेशवर लाल ने पुलिस को दिये शिकायत में लिखा है कि अभिमन्यु सिंह उर्फ मन्नू सिंह, राम अनुग्रह सिंह, सुरेंद्र सिंह ने मिल कर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान अनुग्रह सिंह ने अपनी कमर से पिस्टल निकाल कहा कि कार्य के एवज में 20 प्रतिशत रंगदारी देनी होगी, अन्यथा परिवार सहित जान से हाथ धोना पड़ेगा. धनबाद में रहना मुश्किल कर देंगे.

श्री लाल ने कहा कि एक ही कार्य के लिए वह आैर कुमार कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर अभिमन्यु सिंह उर्फ मन्नू सिंह ने कुसुंडा क्षेत्र में टेंडर डाला था. मेसर्स कुमार कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर द्वारा टेंडर लेने के लिये गलत अनुभव प्रमाण पत्र संग्लन किये जाने की शिकायत कुसुंडा महाप्रबंधक से की थी. इसी से खुन्नस खाकर अभिमन्यु सिंह ने उनके साथ मारपीट की. वह बीसीसीएल में ठेकेदारी करते हैं, सभी क्षेत्रों में आना-जाना पड़ता है. हमेशा इन लोगों से भय बना रहता है. केंदुआडीह पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. इधर, पुलिस मामले की जांच करने में लग गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें