Advertisement
जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए हवन
एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त है पाइप लाइन हर दिन बहता है सड़कों पर हजारों गैलन पानी धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर व धनसार के लोगों ने रविवार को नारायण मंदिर के पास हवन किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम व पथ निर्माण विभाग की आहूति दी गयी. जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को सदबुद्धि के लिए […]
एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त है पाइप लाइन
हर दिन बहता है सड़कों पर हजारों गैलन पानी
धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर व धनसार के लोगों ने रविवार को नारायण मंदिर के पास हवन किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम व पथ निर्माण विभाग की आहूति दी गयी. जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को सदबुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी ताकि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण पूरा हो सके. बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि चौड़ीकरण के नाम पर मजाक हो रहा है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक सप्ताह पहले पाइप लाइन टूट गयी. स्थिति ऐसी है कि धनसार से धोबाटांड़ तक सड़क नदी बन गयी है. जब नल खुलती है तो सड़क पर हजारों गैलन पानी बहने लगता है. यही नहीं धार्मिक स्थल धनसार मंदिर की सीढ़ियां भी तोड़ दी गयी. पिछले एक सप्ताह से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने पर विवश है.
लेकिन न तो विभाग की नींद खुल रही है और न ही हमारे जनप्रतिनिधि की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व नगर निगम को इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. सड़क चौड़ीकरण के कारण टेलीफोन केबल कट गया है, जिससे सैकड़ों फोन डेड हैं. हवन पाठ में पप्पू बगड़िया, विकास झाझरिया, चंदन अग्रवाल, धर्मेंद्र साव, अनूप, उपेंद्र सिंघल, ललित कटेसरिया, मनोज चानदवासिया, सुशील सावंरिया, अंकुर बगाड़िया आदि थे.
आंदोलन की धमकी : प्रभात सुरोलिया ने कहा कि हमलोग सहनशील हैं. प्रशासन हमारी सहनशीलता की परीक्षा न ले. पाइप लाइन ठीक कराये और मंदिर के आगे के भाग की जल्द मरम्मत करवाये, अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement