Advertisement
पीएमसीएच में भिड़े सीनियर-जूनियर स्टूडेंट्स, तोड़फोड़, आधा दर्जन घायल
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में सोमवार की रात सीनियर व जूनियर स्टूडेंट्स भिड़ गये. मारपीट में दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन घायल हो गये. इस दौरान ऑडिटोरियम व हॉस्टल में तोड़फोड़ की गयी. घटना अंतराग्नि 2017 के तहत ऑडिटोरियम में बैंड नाइट के दौरान हुई. देर रात तक कॉलेज परिसर में […]
धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में सोमवार की रात सीनियर व जूनियर स्टूडेंट्स भिड़ गये. मारपीट में दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन घायल हो गये. इस दौरान ऑडिटोरियम व हॉस्टल में तोड़फोड़ की गयी. घटना अंतराग्नि 2017 के तहत ऑडिटोरियम में बैंड नाइट के दौरान हुई. देर रात तक कॉलेज परिसर में हंगामा होता रहा. बैच 2013, 2014, 2015 व 2016 की छात्राओं ने कई सीनियर्स के खिलाफ शराब पीकर गाली-गलौज व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है.
इसकी शिकायत काॅलेज प्रबंधन को दी गयी. गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ लीना सिंह के साथ सरायढेला थाना जाकर छात्राओं ने मामले की लिखित शिकायत की. इसके बाद छात्राएं बस से एसएसपी मनोज रतन चोथे के आवास पर जाकर मिली. घटना के बाबत जानकारी दी, साथ ही न्याय की मांग की. सीनियर्स में कुछ जूनियर डॉक्टर्स, इंटर्न भी शामिल हैं. हंगामा को देख बैंड नाइट में आये बॉलीवुड सिंगर देव नेगी भी कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर कोलकाता निकल गये.
सीनियर्स का आरोप : जूनियर्स करते हैं अनदेखी : घटना को लेकर काॅलेज प्रबंधन को सीनियर्स ने लिखित दी है. उनका कहना है कि जूनियर्स छात्र उनकी अनदेखी करते हैं. कार्यक्रम में हम लोगों को नहीं बुलाया गया था. इस पर जब जूनियर्स से बाचचीत की गयी, तो हमें जाति सूचक शब्द कहने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे.
पूजा छोड़कर सभी कार्यक्रम रद्द :
कॉलेज प्रबंधन ने सरस्वती पूजा को छोड़कर अन्य सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया है. सभी छात्रों को अनुशासन में रहने का आदेश दिया गया है. पीएमसीएच में अंतराग्नि हर वर्ष सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मनायी जाती है. पूजा के डेढ़ माह पहले से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शुरू कर दिये जाते हैं.
घटना को लेकर एकेडमिक काउंसिल ने की आपात बैठक
घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने एकेडमिक काउंसिल की आपात बैठक बुलायी गयी. घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी. जूनियर व सीनियर के आरोप व शिकायत सुने गये. प्रभारी प्राचार्य डॉ एचके सिंह ने कहा कि प्राचार्य डॉ अरुण कुमार व अधीक्षक डॉ आरके पांडेय विभागीय कार्य से रांची गये हुए हैं. मंगलवार को दोनों पदाधिकारियों के आने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में डॉ लीना सिंह, डॉ सीएस सुमन, डॉ विनित पी तिग्गा आदि मौजूद थे.
पीएमसीएच में लगातार तीसरी बार अंतराग्नि में हुआ हंगामा
पीएमसीएच में लगातार तीसरी बार अंतराग्नि में हंगामा हुआ. अंतराग्नि 2015 में काॅलेज प्रबंधन को बिना बताये लगभग एक सौ छात्रा-छात्राएं पिकनिक करने मैथन चले गये थे. दोपहर बाद प्रबंधन को इसकी सूचना मिली. इसके बाद सभी स्टूडेंट्स के अभिभावकों को बुलाकर अनुशासन को लेकर शपथ पत्र भरवा गया था. चेतावनी देकर सभी को छोड़ा गया था. अंतराग्नि 2016 में एक कार्यक्रम के दौरान भी बगल के गांव वालों के साथ स्टूडेंट्स भिड़ गये थे. मामला थाना तक पहुंचा था. बाद में किसी तरह समझौता हुआ. ताजा मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन कड़े निर्णय लेने की तैयारी में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement