धनबाद: आसमान में काले बादल छाये एवं पूरवैया हवा बहने से लोगों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. गुरुवार तक जहां भारी ऊमस के कारण लोगों के पसीने छूट रहे थे.
वहीं शुक्रवार को हवा में ठंडापन के कारण लोगों को भारी सुकून मिला. दिन में धूप भी निकली तो उसमें तीखापन नहीं था.
अधिकतम तापमान भी आज कल के मुकाबले दो डिग्री कम रहा. आज यहां का अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले दो-तीन दिनों के अंदर तापमान में थोड़ी और कमी आ सकती है.