निगम. नगर आयुक्त ने संवेदकों के साथ की बैठक, 35 संवेदकों को मिला एक-एक वार्ड
Advertisement
अब संवेदक बनायेंगे गरीबों के शौचालय
निगम. नगर आयुक्त ने संवेदकों के साथ की बैठक, 35 संवेदकों को मिला एक-एक वार्ड व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की धीमी गति को देखते हुए सरकार ने संवेदकों को जोड़ने का निर्णय लिया है. धनबाद : शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने नगर निगम को हर हाल में 31 मार्च तक ओडीएफ करने […]
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की धीमी गति को देखते हुए सरकार ने संवेदकों को जोड़ने का निर्णय लिया है.
धनबाद : शहरी विकास अभिकरण के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने नगर निगम को हर हाल में 31 मार्च तक ओडीएफ करने का निर्देश दिया है. स्वयं सहायता समूह व वार्ड स्वच्छता समिति के अलावा संवेदकों को भी शौचालय निर्माण में लगाने का निर्देश दिया है. इस बाबत रविवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने संवेदकों के साथ बैठक की. संवेदकों को एक-एक वार्ड में शौचालय निर्माण का आदेश दिया गया. एक से 35 वार्ड के लिए संवेदकों की सूची आज फाइनल कर ली गयी. 20 वार्ड के लिए अगले चरण में सूची तैयार की जायेगी. हालांकि टेंडर के माध्यम से शौचालय की सूची फाइनल होगी. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त मनोज कुमार ने की. बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, सिटी प्रबंधक विजय कुमार व 35 संवेदक मौजूद थे.
संवेदकों को मिला सात हजार शौचालय बनाने का ठेका : नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि बैठक में संवेदकों ने शौचालय बनाने पर अपनी सहमति दे दी है. 63 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है. 59 हजार आवेदन स्वीकृत किये गये हैं. 45 हजार लाभुकों के एकाउंट में पैसा भेजा गया है. दस हजार से अधिक लाभुक का शौचालय बन कर तैयार हो गया है. सात हजार शौचालय बनाने का काम स्वयं सहायता समूह व वार्ड स्वच्छता समिति को दिया गया है. फिलहाल सात हजार शौचालय का काम संवेदक को दिया गया है. वार्ड स्वच्छता समिति का काम भी संवेदक को देने के लिए वार्ड पार्षद से आग्रह किया जायेगा. वैसे लाभुक जो शौचालय के लिए पैसा ले चुके हैं लेकिन बना नहीं हैं, उन्हें नोटिस देकर पैसा वापस लिया जा रहा है. उस लाभुक का काम भी संवेदक ही करेंगे.
59 हजार आवेदन स्वीकृत 63 हजार शौचालय बनाने का है लक्ष्य
15 जनवरी से पांच वार्ड में शुरू होगा काम
15 जनवरी से वार्ड में संवेदक काम शुरू करेंगे. 15 जनवरी को पांच वार्ड में शौचालय निर्माण का काम शुरू होगा. सभी संवेदकों को समय सीमा के अंदर शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 31 मार्च के पहले नगर निगम को हर हाल में ओडीएफ करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement