31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक-मेयर की लड़ाई में फंसा धनबाद का विकास

योजनाएं धरातल पर उतरी नहीं कि श्रेय लेने की मची होड धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के बीच शीत युद्ध के कारण धनबाद की बड़ी योजनाओं पर सवालिया निशान लगता जा रहा है. फ्लाइओवर सहित कई बड़ी योजनाओं की घोषणा तक नहीं हो पायी है. लेकिन इसका श्रेय लेना की […]

योजनाएं धरातल पर उतरी नहीं कि श्रेय लेने की मची होड

धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के बीच शीत युद्ध के कारण धनबाद की बड़ी योजनाओं पर सवालिया निशान लगता जा रहा है. फ्लाइओवर सहित कई बड़ी योजनाओं की घोषणा तक नहीं हो पायी है. लेकिन इसका श्रेय लेना की होड़ शुरू हो गयी है. इन दोनों के विवाद के कारण गोल्फ ग्राउंड में बनने वाला वाकर पाथ भी अधर में लटक गया है.
स्टेडियम छोड़ पानी उपलब्ध करायें मेयर : राज
विधायक राज सिन्हा कहते हैं कि धनबाद में फ्लाइओवर का मुद्दा लगातार विधानसभा में उठाते रहे हैं. प्री-बजट बैठक में भी सीएम के सामने इस मामले को उठाया था. अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त से बात की. मेयर अगर इस मुद्दे पर गंभीर थे तो प्री-बजट बैठक में इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाये. वहां पुस्तकालय एक्ट की बात कर रहे थे. मेयर अपना काम छोड़ सिर्फ राज्य सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं. मेयर धनबाद में स्टेडियम की चिंता छोड़ कर नाली, पानी की समस्या दूर करें. शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन नहीं बिछ रही. नगर निगम कार्यालय के पीछे मनोरम नगर में भी पाइप लाइन नहीं बिछी है. धनबाद की जनता जान रही है कि कौन असली काम कर रहा है.
विधायक सारे शिलापट्ट में नाम लिखवा लें : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल कहते हैं कि रणधीर वर्मा स्टेडियम को जल्द ही नया लुक दिया जायेगा. आर्किटेक्ट से नक्शा व प्राक्कलन तैयार कराया जा चुका है. बीच में संचिका गायब हो गयी थी. नयी संचिका तैयार की जा रही है. इसी माह टेंडर हो जायेगा. फ्लाइओवर के लिए नगर निगम की ओर से विश्व बैंक की मदद से काम शुरू कराने का प्रयास चल रहा था. विधायक ने वित्त विभाग में जा कर अड़ंगा लगाने की कोशिश की. वे (मेयर) श्रेय लेने की राजनीति से दूर रहना चाहते हैं. विधायक चाहें तो नगर निगम द्वारा स्वीकृत व क्रियान्वित करायी जा रही सभी चार सौ योजनाओं के शिलापट्ट में अपना (राज सिन्हा का) नाम लिखवा लें. उन्हें सिर्फ धनबाद के विकास की चिंता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें